इस व्यक्ति ने बीमे की रकम के लिए काटी अपनी अंगुली

Last Updated 07 Nov 2014 09:27:38 PM IST

एक बीमा एजेंट ने 1.2 मिलियन पौंड की राशि प्राप्त करने के लिए अपनी अंगुली और अँगूठे काट लिए.


बीमे की रकम के लिए काटी अपनी अंगुली

जर्मनी की एक अदालत ने एक बीमा एजेंट को 1.2 मिलियन पौंड राशि के धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराया है.

हैम्बर्ग के पास की एक अदालत ने पचास वर्षीय राफ वर्नर डैहमर को अपने बीमाकर्ता को ठगने के प्रयास में 22 महीने की सजा सुनाई है.
 
अदालती सुनवाई के दौरान यह पता चला कि डैहमर ने फरवरी 2010 में इस घटना से पहले विशेष क्लॉज के साथ तीन अलग-अलग बीमा उत्पाद खरीदे थे. 
 
इन तीनों उत्पादों में अंगुली या अँगूठा कटने पर मुआवजे के तौर पर बीमे की रकम मिलने का उपबंध था.
 
लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार तीनों बीमे में एक ही तरह के उपबंध होने से जांच एजेंसी को दाल में कुछ काला लगा. 
 
मामले की विस्तृत जांच से यह बात सामने आई कि डैहमर ने बीमे की इतनी बड़ी राशि को प्राप्त करने के लिए जानबूझ कर अपनी अंगुली और अंगूठे काटे थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment