बच्ची के मुंह से निकले 202 दांत, डॉक्टर भी रह गए दंग

Last Updated 31 Oct 2014 11:10:37 AM IST

आपने हमेशा मुंह में 32 दांत ही सुने होंगे, लड़ाई झगड़े में भी लोगों को बत्तीसी तोड़ देंगे कहते सुना होगा.


(फाइल फोटो)

लेकिन जब गुंड़गांव की बच्ची के मुंह से 202 दांत निकले तो ये सारे मुहावरे जैसे झूठे साबित हो गए.

दरअसल गुड़गांव के एक होटल व्यवसायी की सात साल की बच्ची के मसूड़ो में सूजन आ गई. जिसके बाद वह अपनी बच्ची को लेकर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे. बच्ची के मुंह का एक्सरे किया गया जिसे देखकर डॉक्टर दंग रह गए कि बच्ची के मुंह में 202 दांत हैं.

दरअसल यह कंपाउंड ओडोनटोम नाम की बीमारी होती है जिसमें भीतर असामान्य तरीके से कई दांत निकल आते हैं.

वहीं एम्स के डॉक्टर अजॉय रॉय चौधरी का कहना है कि दो घंटे के ऑपरेशन के बाद बच्ची के मुंह से असामान्य दांतों को निकाला जा सका. यह समस्या सामान्यत: 10 से 18 साल की उम्र के लोगों में पाई जाती है.

वहीं घरवालों में खुशी का माहौल है, परिवार वालों का कहना है कि बच्ची का सफल ऑपरेशन बच्ची के जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद हुआ है. सफल ऑपरेशन से बच्ची को एक बेहतर जीवन मिल सकेगा.

आपको बता दें कि इससे पहले भी मुंबई के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने 17 साल के एक लड़के के मुंह में से 232 दांत निकाले थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment