करोड़ों का है ये Vickey Doner भैंसा, कमाता है लाखों रुपये

Last Updated 18 Oct 2014 11:17:49 AM IST

क्या भैंसे की कीमत भी करोड़ों में हो सकती है जी हां मेरठ के कृषि मेले में आजकल हरियाणा का एक भैंसा चर्चा का विषय बना हुआ.


करोड़ों का है ये Vickey Doner भैंसा (फाइल फोटो)

विक्की डोनर के नाम से मशहूर इस भैंसे को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ.

इसके मालिक दावा है कि भैंसा इतना सीमेन प्रोड्यूस करता कि बेचने पर हर महीने 8 लाख रुपये की कमाई होती है.

मेरठ के सरदार बल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी में चल रहे कृषि मेल में आजकल एक भैसा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

इस भैंसे का नाम है युवराज, लेकिन जब आप लोग इसकी शक्ल सूरत पर जाएंगे तो आ कहेंगे इसकी कीमत हजारों में होगी, लाखों में होगी, लेकिन हम आपको बता दें इस भैंसे की कीमत करोड़ों में है. एक नहीं, दो नहीं पूरे सात करोड़. जी हां इस भैंसे के मालिक का दावा है कि इसकी 7 करोड़ रुपये की बोली लग चुकी है.

युवराज 14 फीट लंबा है और उसकी ऊंचाई 5 फुट 9 इंच तक है. युवराज की खुराक भी कम खास नहीं है.

रोजाना 20 लीटर दूध के अलावा युवराज को 5 किलो सेब, 15 किलो अच्छी गुणवत्ता वाला पशु आहार दिया जाता है. उसकी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.

भैंसा मालिक कर्मवीर ने बताया इस विक्की डोनर भैंसे की खुराक की बात करें तो एक दिन ये 20 किलो दूध, दस किलो चना, 10 किलो सेब, हरा चारा और भूसा खाता है.

पटेल यूनिवर्सिटी के कृषि मेले में जब लोगों को इस विक्की डोनर भैंसे के बारे में पता चला तो इसे देखने के लिए तांता लग गया. हर कोई विक्की डोनर भैंसे के बारे में जानना चाहता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment