रिक्शे से कोलकाता से लद्दाख तक तीन हजार किलोमीटर का सफर

Last Updated 07 Oct 2014 01:18:54 PM IST

कोलकाता के एक युवक ने लद्दाख तक का तीन हजार किलोमीटर का सफर रिक्शे से तय कर एक नया कीर्तिमान रचा है.


कोलकाता-लद्दाख तक रिक्शे से सफर

रिक्शा चालक ने यह कठिन यात्रा ऐसा साहसिक कारनामा करने वाला पहला व्यक्ति बनने के उद्देश्य से की है.

सत्येन दास (44) ने बताया कि झारखंड, उत्तर प्रदेश, श्रीनगर और करगिल होते हुए 68 दिन तक रिक्शा चलाने के बाद 17 अगस्त को उसने लद्दाख में प्रसिद्ध खारदुंग ला र्दे को पार किया. वह कुछ दिन पहले ही घर लौटे हैं और वह चाहते हैं कि 5,000 मीटर की ऊचांई पर रिक्शा चलाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाड् र्स में उनका नाम दर्ज होना चाहिए.

उनकी इस यात्रा के लिए दक्षिणी नकटाला अग्रणी क्लब ने वित्तीय मदद दी थी.

क्लब के सचिव पाथरे डे ने कहा, ‘हमने अनुमान लगाया था कि यात्रा पर करीब 80 हजार रूपये खर्च होंगे. यह राशि हमने क्लब के सदस्यों से जुटाई. हम इस साहसिक कार्य को अंजाम देने के प्रति उसके जुनून से प्रभावित थे.’

दास ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल परिवहन के रूप में रिक्शा को बढ़ावा देना और वि शांति का संदेश प्रसारित करना था. उनके इस साहसिक कार्य को रिकॉर्ड करने के लिए कोलकाता का एक वृत्तचित्र निर्माता उनके साथ था. उनके पास नक्शे भी थे, ताकि यात्रा में आसानी हो सके.

यह पहली बार नहीं है जब दास ने ऐसे कार्य को अंजाम दिया है. इससे पहले उन्होंने 2008 में अपनी पत्नी और पुत्री के साथ रिक्शे से रोहतांग र्दे की यात्रा की थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment