छात्रों ने बनाए बेकार कैसेट की रील से कपड़े, प्लास्टिक की खराब बोरियों से हैंडबैग

Last Updated 30 Sep 2014 04:49:12 PM IST

कल्पना कीजिए जब खराब कैसेट के रील से कपड़े बने और प्लास्टिक की खराब हो चुकी बोरियों से हैंडबैग.


छात्रों ने बनाए बेकार कैसेट की रील से कपड़े (फाइल फोटो)

हरियाणा के रोहतक के फैशन डिजाइनर छात्रों के एक समूह ने कच्चे माल के रूप में बेकार हो चुके सामानों का उपयोग नए और पर्यावरण अनुकूल उत्पाद तैयार किए हैं.
  
स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के छात्रों ने प्रदर्शनी में अपने उत्पादों को दिखाया.
   
‘सस्टेनेबल डिजाइन-एन इनिशिएटिव टूवार्डस ग्रीन डिजाइन’ विषय से आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न उत्पादों को दिखाया गया है जिसमें बेकार पालीथीन बैग से बने बैग, बेकार मोबाइल फोन से कार्ड होल्डर्स और पेन स्टैंड शामिल हैं.
   
इतना ही नहीं जैकेट और हॉट पैंट उपयोग किए गए शर्ट के कॉलर और कफ एवं लेनिन से बनाये गए हैं. साथ ही इसमें पॉलीथीन की बोरियों का भी इस्तेमाल किया गया है.
  
इसके अलावा छात्रों ने बेकार कैसेट की रील से कपड़े और बैग बनाए हैं.
  
संस्थान के विभाग से जुड़े वजाहत हुसैन ने कहा कि प्रदर्शनी में जो उत्पाद पेश किए गए हैं, वह अनूठे हैं. यह डिजाइन, इंजीनियरिंग एवं विज्ञान तथा नवप्रवर्तन का बेजोड़ नमूना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment