एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहायता करेगी रोबोट हेलेन

Last Updated 24 Sep 2014 09:23:36 AM IST

अब मॉस्को के वनूकोवो हवाई अड्डे में एक असामान्य कर्मचारी काम करेगा.


सहायता करेगी रोबोट हेलेन

यह एक रोबोट लड़की है जिसे ‘लेनच्का’ यानि ‘हेलेन’ नाम दिया गया है.

एयरपोर्ट का यह नया कर्मचारी यात्रियों को हर तरह की मदद करेगी, उदाहरण के लिए फ्लाइट के लिए चेक इन करने में मदद करना और उन के सारे सवालों के जवाब देना.

रोबोट लड़की ‘हेलेन’ विज्ञान नगरी ‘स्कोल्कोवा’ में बनाई गई थी.

वैज्ञानिकों के अनुसार रोबोट लड़की न केवल वाई-फाई वितरित कर सकती है बल्कि यात्रियों के साथ हंसी मजाक भी कर सकती है और कविताएं भी सुनाती है.

इस प्रकार के रोबोट दक्षिण कोरिया में सार्वजनिक स्थानों पर काफी प्रचालित हैं.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment