एक बाईकर कुत्ता बना डॉक्टर

Last Updated 23 Sep 2014 08:44:36 PM IST

इंटरनेट की बदौलत मशहूर हुआ बाइकर कुत्ता ‘स्टिच’ अब रोगी बच्चों के लिए डॉक्टर भी बन गया है.


‘बाईकर कुत्ता’ बना डॉक्टर

कलीनिनग्राद प्रांत के सोवेत्स्क नगर का यह कुत्ता ‘बाइकर्स डॉग्स एमसी इंटरनेश्नल क्लब’ का पहला रूसी सहभागी है, ‘स्टिच’ ने प्रांत के अनाथालयों से गुजरने वाली परोपकारी मोटर-दौड़ में भाग लिया है. 

 
इसके दौरान इस दौड़ के सहभागी कुत्ते पोलेस्स्क नगर के अनाथालय में बच्चों से मिले, यहां ऐसे बच्चे रहते हैं जो मंद मानिसक विकास के रोग से पीड़ित हैं. 
 
चमड़े की जैकट पहने और हेलमेट लगाए ‘स्टिच’ को शान से बाइक पर सवार हुआ देखकर बच्चे बेहद खुश हुए. 
 
डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे रोगियों के लिए पशुओं से मिलना-जुलना बहुत महत्वपूर्ण है, आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में असामान्य मानिसक विकास वाले बच्चों के इलाज के लिए कुत्तों से सहायता लेने की विधि खोजी गई है. 
 
कुत्तों के साथ मिलना-जुलना रोगी बच्चों की बौद्धिक एवं भावनात्मक विकास में सहायक होता है, यही नहीं उनके शरीर की गतियां भी इससे विकसित होती हैं. 
     
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment