अमेरिका के मिनोट में उगा 1600 पॉउंड का सबसे बड़ा कद्दू

Last Updated 22 Sep 2014 03:12:34 PM IST

अमेरिका के मिनोट शहर में 1600 पॉउंड से भी ज्यादा का सबसे बड़ा कद्दू उगाया गया है.


1600 पॉउंड का है ये कद्दू (फाइल फोटो)

डैनी गेट्स नाम के व्यक्ति ने इस कद्दू के बारे में ये दावा किया है कि ये अभी भी बढ़ रहा है. उसका अनुमान है कि ये नॉर्थ डकोटा शहर का अबतक का सबसे बड़ा कद्दू है.

गेट्स ने बताया कि इस कद्दू को 13 जून को लगाया गया था. इसमें इतनी तेजी से परिवर्तन हो रहे थे कि लगाने के एक घंटे बाद ही बदलाव दिखने लगा था.

गेट्स का मानना है कि ये बात चौंकाने वाली है लेकिन सच है कि ये कद्दू प्रतिदिन 35 से 40 पॉउंड तक बढ़ जाता था.

इतने बड़े कद्दू को उगाने के पीछे गेट्स की वो चुनौती थी जो उसे उसके मालिक केल्विन बेरी ने दी थी.

केल्विन बेरी ने गेट्स को चैलेंज किया था कि वे उसके खेत के लिए एक बड़ा सा कद्दू उगाए. बस फिर क्या था, गेट्स से चैलेंज लिया और उसे पूरा कर दिखाया. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment