व्यापार की संभावनाएं देख चीनी भाषा सीख रहे हैं गुजराती

Last Updated 22 Sep 2014 02:53:45 PM IST

चीनी राष्ट्रपति की हालिया गुजरात यात्रा के बाद चीन के साथ व्यापार बढ़ने की उम्मीदों के बीच अधिकतर गुजराती विदेशी भाषा शिक्षण संस्थानों का रूख कर रहे हैं.


व्यापार की संभावनाएं देख चीनी भाषा सीख रहे हैं गुजराती (फाइल फोटो)

इनमें भी अधिकतर पड़ोसी देश चीन के साथ व्यापार संभावनाएं तलाशने के लिए चीनी भाषा को अधिक महत्व दे रहे हैं.

चीनी राष्ट्रपति शी की तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान उनके गुजरात दौरे के समय कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

इनमें राज्य में औद्योगिक पार्क स्थापित करने के समझौते के अलावा चीन की ग्वांगझू और गुजरात की मेगा सिटी अहमदाबाद के बीच समान आधार पर विकास किए जाने संबंधी करार भी शामिल था.

हालांकि गुजरात के लोग अब तक केवल ऐसे अवसर के इंतजार में नहीं बैठे थे और काफी पहले ही माओ त्से तुंग के समय से ही वे चीन में कारोबारी संभावनाओं का पता लगा रहे थे.

लेकिन शहर के चीनी भाषा के शिक्षकों और छात्रों के मुताबिक शी की यात्रा के बाद इस भाषा को सीखने के चलन में जबर्दस्त इजाफा हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment