VIDEO: पांच साल का बच्चा और लंबाई 5 फुट 7 इंच!

Last Updated 17 Sep 2014 11:35:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक बच्चा इन दिनों अपनी लंबाई को लेकर सुर्खियों में है.


कभी देखा है इतना लंबा बच्चा! (फाइल फोटो)

दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले करण सिंह के कद ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. करण सिंह की उम्र केवल छह साल है और उसका कद 5 फुट 7 इंच है.

इतना ही नहीं लंबाई के चलते करण का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

अगर ये कहा जाए कि करण को ये लंबाई विरासत में ही मिली है तो गलत नहीं होगा. क्योंकि उसके पिता 6 फुट से ज्यादा लंबाई के हैं. इतना ही नहीं उसकी मां श्वेतलाना की लंबाई तो 7 फुट 2 इंच है. श्वेतलाना भारतीय बास्केटबॉल टीम की खि‍लाड़ी है और खुद भी लंबाई के लिए चर्चि‍त है.

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक करण सिंह के माता-पिता का कहना है कि इतने लंबे कद का उनका बेटा जब पहली बार अपनी क्लास में गया, तो उसे देखकर सभी बच्चे डर गए. बच्चे उससे बात करने से कतराते थे. लेकिन, जब वह रोज स्कूल जाने लगा तो धीरे-धीरे सभी बच्चे उसके दोस्त बन गए.

श्वेतलाना बताती हैं कि जब करण का जन्म हुआ उस वक्त उसकी लंबाई सामान्य थी, लेकिन वह जैसे-जैसे बड़ा होता गया उसकी लम्बाई उम्र के अनुपात से अधि‍क बढ़ने लगी. करण आज 5 फुट 7 इंच लंबा है.

करण को भी अपनी मां की तरह बास्केटबॉल का शौक है और फुरसत के पलों में वह श्वेतलाना के साथ बास्केटबॉल खेलता है.

उसकी डाईट भी आम बच्चों से अलग है. करण की डाईट में प्रोटीन और मिनिरल्स का पूरा खयाल रखा जाता है.

देखिए वीडियो



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment