50 लाख कुत्ते हर साल वियतनामियों के बनते हैं निवाले

Last Updated 16 Sep 2014 12:19:09 PM IST

सुनने में भले अजीब लगे लेकिन यह सच है कि वियतनाम में हर वर्ष करीब 50 लाख कुत्ते इंसानों के खाने के लिये मार दिये जाते हैं.


यहां कुत्ते बनते हैं निवाले (फाइल फोटो)

बैंकाक से वियतनाम की मीडिया रिपोर्टों में यह तथ्य सामने आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संख्या चीन में मारे जाने वाले कुत्तों की संख्या से कहीं ज्यादा है.

एशिया केनिन प्रोटेक्शन एलायंस (एसीपीए) के वियतनाम स्थित समन्वयक ली डय़ूक चिन्ह ने बताया कि मारे जाने वाले कुत्तों की वास्तविक संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि एशियाई देशों में कुत्तों के मांस के व्यापार पर नियंत्रण के लिये कोई नियम या कानून मौजूद नहीं है.

पशु संरक्षण अधिकार समूह के मुताबिक वियतनाम के बाजारों में कुत्तों की आपूर्ति कंबोडिया, लाओस और थाईलैंड जैसे पड़ेसी देशों से तस्करी के जरिये की जाती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment