Video: गाजियाबाद पुलिस की अनोखी स्कीम अपराधी लाओ ईनाम पाओ

Last Updated 09 Sep 2014 09:24:23 PM IST

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एक स्कीम निकाली, जिसमें एक ही रात में 295 अपराधी पकड़े गए.




अपराधी लाओ ईनाम पाओ

गाजियाबाद पुलिस ने सोती पुलिस को जगाने के लिए कैच फॉक्स नाम की यह अनोखी स्कीम निकाली, एसएसपी धर्मेन्द्र यादव के आदेशों पर जिले में 13 थानों की पुलिस द्वारा चलाए गए अपराधियों के खिलाफ अभियान में एक ही रात में 295 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 

 
कैच फॉक्स (बदमाश लाओ इनाम पाओ) अभियान को नाम दिया गया, इसमें पहले नम्बर पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने 71 अपराधी गिरफ्तार करके पहला स्थान पाया, एसएसपी ने बताया कि यह अभियान अपराध को कम करने और अपराधियों को जेल भेजने के लिए किया गया है. 
 
अभियान में गिरफ्तार किए गए हत्या के 11, दहेज हत्या 3, बलात्कार 4, डकैती 4, लूट के 11, इनामी बदमाश 10, जिला बदर 5, गैंगस्टर 15, धारा 82,83 दप्रैसं 4, एनबीडब्लू 145 व 83 अन्य अपराधी शामिल हैं, यह जिले के सभी 13 थानों की पुलिस का आंकड़ा है, इस अभियान में 32 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया.
 
देखिये यह वीडियो...



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment