VIDEO : 34 बच्चे के पिता विलियम्स कंट्रोल न करते तो होते दो सौ बच्चे, नहीं कराना चाहते हैं नसबंदी

Last Updated 09 Sep 2014 06:13:55 PM IST

नसबंदी काउंसलर ने 34 बच्चों के पिता को समझाने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन उन्होंने समझने से इनकार कर दिया.


Jay Williams

अमेरिका के अटलांटा के रहने वाले जे विलियम्स 34 बच्चों के पिता बन चुके हैं, लेकिन अब भी वह नसबंदी नहीं कराना चाहते हैं.

नसबंदी काउंसलर ने उन्हें समझाने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन उन्होंने समझने से इनकार कर दिया. काउंसलर द्वारा विलियम्स को नसबंदी के लिए राजी करने की बहुत कोशिश की गई.

जे विलियम्स के 17 महिलाओं से 34 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 3 से 26 साल के बीच है. इतने बच्चे पैदा करने के बाद भी विलियम्स नसबंदी नहीं करना चाहते हैं.

नसबंदी की काउंसलर लयनला वजेंट ने उसे कई तरह से समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. वजेंट ने विलियम्स से कहा कि ज्यादा बच्चों की परवरिश वह कैसे करेंगे और इसलिए उन्हें नसबंदी करा लेनी चाहिए.

विलियम्स को समझाने के लिए वजेंट ने उनकी गोद में एक साथ कई डॉल रख दीं और कहा कि बताओ अब कैसे इन्हें संभालेंगे.

इसके बाद विलियम्स ने और भी चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जनसंख्या को कंट्रोल करने का बहुत प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि यदि वह कॉन्डम का इस्तेमाल नहीं करते तो आज 200 बच्चों के पिता बन चुके होते!

34 बच्चे पर नहीं चाहते नसबंदी-देखें वीडियो



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment