Video: हैदराबाद में टेंपो पलट जाने से सवार गणपति भक्त बाल-बाल बचे

Last Updated 08 Sep 2014 01:12:52 PM IST

आंध्र प्रदेश में हैदराबाद के एमजी मार्केट इलाके में एक टेंपो पलट जाने से उसमें सवार गणपति भक्त बाल-बाल बच गये.


जाको राखे साइंया, मार सके न कोय

भक्त एक टेंपो में बैठकर गणपति विसर्जन करने जा रहे थे. एक मोड़ पर टेंपो ड्राइवर ने तेजी से उसे मोड़ने की कोशिश की और इसी के साथ टेंपो पलट गई. इस हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए.

टेम्पो के गिरते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने तुरंत टेंपो को सीधा किया और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में कुछ लोगों को चोट लगी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि दस दिन तक चलने वाले गणेशोत्सव सोमवार को समाप्त हो रहा है. अनंत चतुर्दशी के इस मौके पर देशभर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. सुबह से ही पंडालों में गणेश भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

देश के कई स्थानों पर नदियों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन पर पाबंदी लगी हुई है. वहां विसर्जन के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया और जय माता दी के उद्घोष से वातावरण को भक्तिपूर्ण बना दिया.

बप्पा ने बचा लिया !



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment