अब लालटेन से चार्ज कीजिए टॉर्च, मोबाइल और ट्यूब लाइट

Last Updated 05 Sep 2014 02:40:10 PM IST

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा में आयोजित इंडिया एक्‍सपो मार्ट में इन दिनों एक खास लालटेन की धूम मची हुई है.




solar energy lanterns (file photo)

इस लालटेन की मदद से मोबाइल फोन, टार्च और ट्यूब लाइट को चार्ज किया जा सकता है. लालटेन में एक पिन लगा है. मोबाइल चार्ज करने वक्‍त बस इसके पिन को लालटेन में लगाना पड़ता है.

सोलर ऊर्जा से चार्ज होने वाली इस लालटेन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सात से आठ घंटे तक लगातार लाइट दे सकती है. बाजार में इसकी कीमत दो हजार से ढाई हजार रुपए के बीच है.

उत्‍पाद बनाने वाली कंपनी का कहना है कि लोगों को सोलर ऊर्जा के प्रति जागरूक करने के लिए वह 17 सालों से काम कर रही है. इस प्रोडक्‍ट की बिहार, उड़ीसा, उत्‍तर प्रदेश सहित उन राज्‍यों में बहुत  मांग है जहां बिजली की किल्‍लत रहती है.

कंपनी ने ग्रामीण बैंक से कॉन्‍ट्रैक्‍ट भी किया है. अब इसे ऑनलाइन बेचने की तैयारी चल रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment