भाजपा सांसद सीपी जोशी को पता नहीं क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस!

Last Updated 05 Sep 2014 10:00:53 AM IST

शिक्षक दिवस पर केंद्र सरकार देशभर में छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनाने जा रही है वहीं...!


...इन्हें पता नहीं क्या है शिक्षक दिवस (फाइल फोटो)

जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद सीपी जोशी को ये ही नहीं पता कि शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है.

भाजपा सांसद सीपी जोशी ने टीचर्स डे क्यों मनाए जाने के सवाल पर अनभिज्ञता जाहिर की. जोशी जी चित्तौडगढ़ से भाजपा सांसद है.

शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व जब बीजेपी सांसद सीपी जोशी से पूछा गया कि शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है? वे गोलमाल जवाब देने लगे. जब जवाब नहीं बना तो उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे और अपने सांसद महोदय को वहां से ले गए.

सीपी जोशी ने अपनी सरकार को विकास की राह पर ले जाने वाली बताते हुए मोदी नेतृत्व की जमकर तारीफ की.

गौरतलब है कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली देश के दूसरे राष्ट्रपति थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment