स्कूल ने छत पर बनाया रनिंग ट्रैक

Last Updated 03 Sep 2014 04:36:00 AM IST

चीन में जगह बचाने के प्रयासों के तहत एक प्राथमिक स्कूल ने अपनी अंडाकार आकृति वाली इमारत की छत पर 200 मीटर लंबा रनिंग ट्रैक बनाया है.


चीन में स्कूल ने छत पर बनाया रनिंग ट्रैक.

पूर्वी तटीय झेजियांग प्रांत के तियांताई चिचेंग जिला स्थित इस स्कूल ने सोमवार से इस ट्रैक का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.

इस स्कूल में करीब 1800 बच्चे पढ़ते हैं.

स्कूल के प्रधानाचार्य किउ तियांगुओ ने बताया कि चार मंजिला इमारत की छत पर बना ट्रैक छात्रों के खेलने और कसरत के लिए 3,000 वर्ग मीटर से अधिक जगह उपलब्ध कराता है.

किउ ने कहा कि स्कूल के पास रनिंग ट्रैक बनाने के लिए जगह नहीं थी.

उन्होंने कहा, ‘छत पर बने ट्रैक ने समस्या का पूरी तरह समाधान कर दिया है. हमारे छात्रों को नया ट्रैक पसंद है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment