मुस्लिम कसाई ने अपनी समृद्धि का श्रेय दिया भगवान गणेश को

Last Updated 02 Sep 2014 06:24:53 PM IST

साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण पेश करते हुए 47 वर्षीय एक मुसलमान कसाई और उसका परिवार अपने घर में गणेश उत्सव मना रहा है.


भगवान गणेश

उनका कहना है कि इस भगवान ने उन्हें खुशहाली और समृद्धि दी है.

गुजरात के गोधरा से करीब 60 किलोमीटर दूर पंचमहल जिले में अपने शिवराजपुर गांव में अनीश कुरैशी, उसकी पत्नी और तीन बच्चे पिछले पांच साल से गणेश उत्सव मना रहे हैं. उन्होंने अपने घर में भगवान गणोश की मूर्ति स्थापित कर रखी है.

अनीश ने बताया, ‘‘मैंने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की है और गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय उत्सव के दौरान हम आरती और पूजा करते हैं. यह इस हिंदू महीने के चौदस तक जारी रहता है.’’

उन्होंने बताया, ‘‘मेरे परिवार की और मेरी भगवान गणेश में बहुत श्रद्धा है और पिछले कई साल से उनकी पूजा कर रहे हैं.’’

उन्होंने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने भगवान गणेश की मूर्ति अपने घर लाने का फैसला किया था. इसने उनके परिवार में खुशहाली और समृद्धि लाई तथा भगवान में उनकी आस्था मजबूत की.

अनीश ने बताया, ‘‘10 दिनों के उत्सव के दौरान मैं खुद को मांस काटने से दूर रखता हूं जो मेरी आजीविका का सोत है. मैंने सावन में भी अपना व्यवसाय बंद रखा था.’’

अनीश की 15 वर्षीय बेटी रूक्साना ने बताया, ‘‘पूजा करने के बाद और भगवान गणेश की पूजा शुरू करने के बाद हमारा खुद का घर हो गया. इससे पहले हम किरायेदार के तौर पर रहते थे.’’

शिवराजपुर गांव के सरपंच कानूभाई सोनी ने बताया, ‘‘इसने भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द का एक अनोखा उदाहरण पेश किया है. गांव के हिंदू लोग आरती और पूजा के वक्त दर्शन के लिए कुरैशी के घर जाते हैं. गांव की आबादी करीब 5,000 है.

उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन में कुरैशी के साथ लगभग समूचा गांव भाग लेता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment