अद्भुत लेकिन सच! बिना मस्तिष्क के 88 साल से जिंदा है वह

Last Updated 02 Sep 2014 11:35:26 AM IST

क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि कोई शख्स बिना दिमाग के जीवित रह सकता है और सामान्य जीवन भी जी सकता है?


(फाइल फोटो)

नहीं ना, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक शख्‍स पिछले 88 साल से बिना मस्तिष्‍क (ब्रेन) के सामान्‍य जीवन बिता रहा है.

एच डब्ल्यू नाम के 88 साल के व्यक्ति के मस्तिष्क में दोनों भागों को जोड़ने वाली तंत्रिका ही नहीं है, जबकि आमतौर पर एक इंसान का मस्तिष्क दो भागों में बंटा होता है और दोनों भाग आपस में तंत्रिकाओं के जाल से जुड़े होते हैं, जिन्हें महासंयोजिका (कॉर्पस कॉलसम) कहते हैं.

वेबसाइट वायर्ड डॉट कॉम के मुताबिक, एच डब्ल्यू नाम के इस 88 साल के व्यक्ति के मस्तिष्क में कॉर्पस कॉलसम नहीं है. उनके मस्तिष्क में दो भागों को जोड़ने वाली मुख्य वाहिका गायब है. चिकित्सकीय भाषा में कहें तो एच डब्ल्यू कॉर्पस कॉलसम में एजेनेसिस की समस्या से पीड़ित हैं. यानि जन्म के समय से ही उनके मस्तिष्क की यह संरचना गायब है.

इस बात ने डॉक्टरों को भी हैरत में डाल दिया है कि एच डब्ल्यू न सिर्फ इस समस्या के साथ जी रहा है बल्कि उसकी चुनौतियों से भरी फौजी जिंदगी भी सामान्य रही और सेवानिवृत्त होने के बाद भी सामान्य कामकाजी जीवन जिया.

हाल ही में वह याददाश्त की मामूली समस्या को लेकर चिकित्सक से मिले.

वेतरंस अफेयर्स ईस्टर्न कोलोरैडो हेल्थ केयर सिस्टम के डॉक्टर ने कहा कि यह मामला दिमाग के विकास के लचीलेपन की ओर ध्यान खींचता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment