राजस्थान में लगा वॉटर एटीएम,पांच रूपये में 20 लीटर

Last Updated 31 Aug 2014 11:00:58 AM IST

पानी की कमी के लिए राजस्थान के दो जिलों में पानी की आपूर्ति के लिए स्कॉटलैंड की एक कंपनी ने वॉटर एटीएम लगाए हैं.


Water ATMs providing drinking water

इन एटएीम के जरिए गांववालों को 24 घंटे पीने का पानी मिल पा रहा है. आम एटीएम की ही तरह इस मशीन में भी कार्ड स्वाइप करना पड़ता है. पांच रूपए के कार्ड पर 20 लीटर पानी मिलता है.

कायरन इंडिया के जीवन अमृत प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए इन क्यॉस्क में आरओ प्लांट इंस्टॉल किए गए हैं जिससे भखरपुर, कवास, गुडा, जोगासर, आकदादा और बायुटू नामक गांवों में करीब 22000 लोगों को साफ पीने का पानी मिल पा रहा है.

कायरन इंडिया सीएसआर के हैड निलेश जैन ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल का बेहतरीन उदाहरण है. इसके लिए कायरन इंडिया ने राजस्थान सरकार के पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, टाटा प्रोजेक्ट्स और ग्राम पंचायतों से पार्टनरशिप की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment