OMG! जिराफ की तरह लंबी है चीन में रहने वाले एक लड़के की गर्दन

Last Updated 28 Aug 2014 03:45:57 PM IST

चीन के बीजिंग में रहने वाले फू वेंगुई की लंबी गर्दन देखकर आप हैरान रह जाएंगे.


OMG! जिराफ की तरह लंबी है इसकी गर्दन (फाइल फोटो)

खैर, ये लड़का अपनी लंबी गर्दन से काफी परेशान है. दरअसल, 15 साल के फू वेंगुई को एक अजीबोगरीब बीमारी है. उसकी इतनी लंबी गर्दन उसे हर वक्त पीठ और गले के दर्द देती है.

ये दर्द कभी-कभी इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि उसे चलने-फिरने से लेकर खाने-पीने में भी दिक्कत आती है.

फू वेंगुई का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उसे कंजेनिटल स्कोलियोओसिस नाम की बीमारी से पीड़ित है. उन्होंने बताया कि आम इंसान की गर्दन में 7 वर्टिब्रेट होते हैं लेकिन फू की गर्दन में 10 हैं.

इस वजह से उसकी गर्दन इतनी ऊंची है. उन्होंने ये भी जोड़ा कि लंबी गर्दन लड़के के रीढ़ पर प्रेशर डालती है और इसलिए उसे पीठ दर्द की भी शिकायत रहती है.

डॉक्टरों ने बताया कि फू को स्पाइल डीफॉरमिटी है. वो ठीक तरह से नहीं बन पाई है. इसके साथ ही फू अबनॉर्मल चेस्ट फ्रेम का भी शिकार है.

ज्यादा मांसपेशियां को छोटे से शरीर में फिक्स होने में दिक्कत होती है. इसलिए वो अंदर से मुड़ा हुआ है.

अच्छी बात ये है कि सर्जरी से इस बीमारी का इलाज संभव है. उसकी सर्जरी के लिए बीजिंग की एक चैरिटी ने मदद करने की बात कही है. ऐसा होते ही फू बिल्कुल ठीक हो जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment