कार में मेकअप करने वाली महिलाओं पर लगेगा फाइन

Last Updated 28 Aug 2014 08:48:40 AM IST

संयुक्त अरब अमीरात पुलिस ने महिला कार चालकों को फरमान जारी किया है.


कार में मेकअप

अब पुलिस उन महिला कार चालकों से जुर्माने के रूप में एक हजार दिरहम ‘लगभग साढ़े सोलह हजार रुपए’ वसूलेगी. जिन्हें कार चलाते वक्त मेकअप करते हुए या बाल संवारते हुए पाया जाएगा.

संयुक्त अरब अमीरात के गृह- मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है.

इस जुर्माने के अलावा कार चलाने वाली महिला से उसकी कार भी एक महीने के लिए जब्त कर ली जाएगी.

संयुक्त अरब अमीरात में कार चलाते हुए या लालबत्ती पर रुककर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों पर पहले से ही जुर्माना किया जाता है.

इस साल दुबई में अभी तक साढ़े 26 हजार दुर्घटनाओं का कारण यह रहा है कि कार चालक दुर्घटना के समय मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे.

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment