बीस साल पुराने चर्च ने लिया मंदिर का रूप, 60 ईसाई फिर बने हिंदू

Last Updated 27 Aug 2014 12:47:31 PM IST

हिंदू से ईसाई बने आठ परिवारों के करीब 60 लोगों ने फिर अपने पूर्व धर्म में वापसी की है.


चर्च बना मंदिर

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के गांव असरोई में मंगलवार को 20 वर्ष पुराने चर्च ने मंदिर का रूप ले लिया.

हाथरस जिला मुख्यालय के निकट और अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव असरोई में 20 वर्ष पहले आठ हिंदू परिवारों ने ईसाई धर्म अपना लिया था. ईसाई मिशनरियों ने प्रार्थना के लिए गांव में चर्च भी बनवा दिया.

मिशनरियों ने कोई वायदा पूरा नहीं किया तो कुछ समय पूर्व ये लोग धर्मजागरण समिति के संपर्क में आए.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की धर्मजागरण समिति, बजरंग दल और आर्य समाज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हवन-यज्ञ और मंत्रोच्चारण से सभी ने हिंदू धर्म अपनाया. ईसाई मिशनरियों पर प्रलोभन देकर ईसाई बनाने का आरोप भी लगाया गया है.

धर्मजागरण समिति हिंदू धर्म से ईसाई, मुस्लिम या अन्य धर्म अपनाने वाले लोगों को हिंदू धर्म में वापसी कराती है. सदस्य खेमचंद ने इन परिवारों से हिंदू धर्म में वापसी के लिए राजी किया.

समिति के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रमुख राजेश्वर सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश रची जा रही है. गांव असरोई के हिंदू परिवारों को 1995 में सेवेन डेज चर्च की मिशनरियों ने ईसाई बनाया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment