सूक्ष्म-गुरूत्व की जांच के लिए चूहों को अंतरिक्ष में भेजेगी ‘नासा’

Last Updated 22 Aug 2014 09:24:00 PM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ तीन महीने तक की अवधि के लिए चूहों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने की योजना बना रही है


चूहों को अंतरिक्ष में भेजेगी ‘नासा’ (फाइल फोटो)

ताकि जीव-जंतुओं पर सूक्ष्म-गुरूत्व :माइक्रो ग्रैविटी: के दीर्घकालिक प्रभावों को बेहतर तरीके से समझा जा सके .

चूहे पहले भी अंतरिक्ष यानों से उड़ान भर चुके हैं पर वे मिशन महज एक या दो हफ्ते के होते थे .

‘स्पेस डॉट कॉम’ की खबर में बताया गया है कि नया मिशन 30 से 90 दिनों का हो सकता है और यह राउंड-ट्रिप में उन्हें ले जाने के लिए अंतरिक्ष यान की उपलब्धता पर निर्भर करेगा .

अंतरिक्ष स्टेशन के लिए नासा की मुख्य वैज्ञानिक जूली रॉबिंसन ने कहा, ‘‘इससे अंतरिक्ष स्टेशन मिशनों पर लंबी अवधि तक जीव-जतुंओं का अध्ययन किया जा सकेगा .’’

जूली ने कहा कि अब तक लगभग 36 मिशनों पर चूहों को अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है जिसमें से कुछ ही दो हफ्ते से ज्यादा की अवधि के थे .

रिपोर्ट के मुताबिक, चूहों को अंतरिक्ष स्टेशन भेजने और उनके पृथ्वी पर वापस आने का कार्यक्र म अभी पूरी तरह तय नहीं हो पाया है .



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment