Video: ...ये हर साल चार घंटे के लिए बनते हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री!

Last Updated 14 Aug 2014 07:11:33 PM IST

मुख्यमंत्री जैसा रूतबा, जवान से लेकर डीजीपी तक सब का सलाम, आखिर कौन है वो?


राम सिंह कुशवाह,डमी मुख्यमंत्री

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर हर साल की तरह 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल में ध्वजारोहण और परेड की सलामी का कार्यक्रम होता है जिसमें पगड़ी पहने यह महाशय मुख्यमंत्री बने हुए हैं.

जब यह मुख्यमंत्री बनते हैं तो कोई कसर बाकी नहीं रहती, जितनी सुरक्षा CM शिवराज सिंह चौहान की होती है उतनी ही सुरक्षा इनकी भी होती है. 

मुख्यमंत्री के रूप में यह हैं राम सिंह कुशवाह और अवसर है आजादी की वर्षगांठ पर होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल का. 7 वीं बटालियन में कान्सटेबल राम सिंह 10 साल से लगातार 13 अगस्त को 4 घंटे के लिए डमी मुख्यमंत्री का अहम रोल निभाते हैं.
 
राम सिंह का कहना है कि यह बड़ा कठिन काम है, रिहर्सल ठीक से पूरी होने पर वह चैन की सांस लेते हैं. खुद मुख्यमंत्री न सही लेकिन मुख्यमंत्री का रोल मिलना भी क्या कम गर्व की बात है... और बात जब स्वतंत्रता दिवस की हो तो भला किस भारतीय का सीना चौड़ा न होगा.
 
देखिये यह वीडियो...
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment