तुर्की में महिलाओं से जोर से न हंसने की अपील

Last Updated 01 Aug 2014 03:57:10 PM IST

तुर्की के उप प्रधानमंत्री बुलेंट अरीन्च ने देश की महिलाओं से यह अपील की है कि वे जोर से न हंसें और तमीजदार रहें.


तुर्की की महिलाएं (फाइल)

अरीन्च के अनुसार हर महिला को उचित और अनुचित व्यवहार के बीच फर्क अच्छी तरह से समझना चाहिए. इस बयान के उत्तर में सामाजिक नेटवर्क के उपयोगकर्ताओं ने अरीन्च को देश के प्रधानमंत्री एरडोगन और उन के अधिकारियों से संबंधित भ्रष्टाचार घोटाले की याद दिलाई.



फरवरी 2014 में वीडियो पोर्टल यूट्यूब में टेलीफोन पर पांच बातचीतों का रिकॉर्ड अपलोड किया गया था जिस में एरडोगन अपने बेटे को जैसे काला धन छुपाने के आदेश देते थे.

प्रधानमंत्री की प्रेस सेवा के प्रतिनिधियों के अनुसार वह रिकॉर्ड बस ‘दगाबाज ब्लैकमेल’ था. वर्ष 2013 में एरडोगन और उन की पार्टी के विरूद्ध पूरे देश में प्रदर्शन शुरू हो गए थे क्योंकि वे तुर्की में शरीयत की कानूनों को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि संविधान के मुताबिक तुर्की एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment