दिल्ली में लंगूर बनकर बंदर भगा रहे हैं नौजवान

Last Updated 31 Jul 2014 03:09:29 PM IST

अगली बार आप नयी दिल्ली में किसी लंगूर को देखें तो उससे खौफ खाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हो सकता है कि वह कोई प्रशिक्षित नौजवान हो.


लंगूर बनकर बंदर भगा रहे हैं नौजवान (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली इलाके में बंदरों के आतंक से निपटने के लिए नयी दिल्ली नगर पालिका ने एक अनोखी युक्ति निकाली है.

उसने बंदरों को भगाने के लिए लंगूर की सेवाएं लेने के बजाए इस काम में प्रशिक्षित नौजवानों को रखा है. नगर पालिका ने बंदरों को भगाने के लिए 40 प्रशिक्षित युवकों को किराए पर रखा है जो लंगूर का रूप धारण कर सकते हैं और बंदरों को डराकर भगा सकते हैं.

शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को राज्यसभा में स्वीकार किया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विशेषकर संसद भवन और उसके आस. पास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक है.

उन्होंने एक लिखित उत्तर में बताया कि नयी दिल्ली नगर पालिका ने बंदरों को डराने के लिए श्योर शाट रबर बुलेट बंदूकें भी मंगाई हैं.

उन्होंने बताया कि कुत्तों को पकडने वालों का दल सप्ताह में दो बार संसद भवन और इसके आसपास के इलाके में आकर उनकी धरपकड करता है.





















 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment