सऊदी अरब में करोड़पति भिखारी गिरफ्तार

Last Updated 24 Jul 2014 12:13:23 PM IST

क्या भिखारी भी करोड़पति हो सकता है यदि वह करोड़पति है तो वो भिखारी नहीं हो सकता है लेकिन सऊदी अरब में अनूठा मामला सामने आया है.


सऊदी अरब में करोड़पति भिखारी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

सऊदी अरब में पुलिस ने एक भिखारी को गिरफ्तार किया, जो बाद में करोड़पति निकला. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पश्चिमी सऊदी अरब के यान्बू से अरब मूल के उस व्यक्ति से 1.92 करोड़ रुपये की नगद और कीमती वस्तुएं बरामद की.

मदीना पुलिस के प्रवक्ता फहद अल-गानम ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में भीख मांगते हुए उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में भीख मांगने पर सख्त प्रतिबंध है.

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध लग्जरी अपार्टमेंट में रह रहा था और दूसरे शहरों में जाने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल करता था.

रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ कि भीख मांगने में उसकी पत्नी और तीनों बच्चे उसकी मदद करते थे. परिवार के सभी सदस्य सऊदी अरब में अवैध तरीके से रह रहे थे.

गानम ने कहा कि करोड़पति भिखारी एक खाड़ी देश से निवेश लाइसेंस प्राप्त करने में सफल रहा. इसी बीच, पुलिस ने संदिग्ध की अवैध गतिविधियों की विस्तृत जांच कराई, जिसमें पता चला कि वह सऊदी अरब का नहीं है.








 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment