ब्रिटेन में ये अजूबा या बीमारी,बिना नाक की बच्ची

Last Updated 15 Jul 2014 06:42:45 PM IST

होंठ कटे बच्चे और नजरें तिरछी तो सुना होगा, लेकिन बच्ची पैदा हुई बिना नाक की.अब वह क्या कर सकती है.


बच्ची टेसा

इस बीमारी में नाक न होने की वजह से पीड़ित व्यक्ति किसी भी चीज को सूंघने की काबिलियत को खो देता है. फिर भी उसे सर्दी और जुखाम हो सकता है.

सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन में रहने वाली 17 महीने की टेसा ईवन्स जन्म से ही बिना नाक के पैदा हुई हैं. टेसा एक प्यारी सी छोटी बच्ची है जो कंप्लीट कंजेनिटल आरहीनिया नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है.

टेसा के साथ भी ऐसा ही है। उसकी मां ग्रेन बताती हैं कि टेसा हमेशा खुश रहती है और डांस करना पसंद करती है. टेसा के भविष्य को देखते हुए उसके माता-पिता ने टेसा को प्रॉस्‍थेटिक नाक लगवाने की बात सोची है.

इस नकली नाक से उसका चेहरा एकदम नॉर्मल हो जाएगा और टेसा हर वह काम कर पाएगी जो नाक न होने की वजह से अभी नहीं कर पाती है. टेसा के प्रॉस्‍थेटिक नाक का ऑपरेशन इस साल के अंत में किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment