दुनिया की सबसे लंबी किशोरी रूमेयसा

Last Updated 15 Jul 2014 10:28:03 AM IST

तुर्की के 17 वर्षीय किशोरी को दुनिया की सबसे लंबी किशोरी के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है.


दुनिया की सबसे लंबी किशोरी रूमेयसा (फाइल)

तुर्की में किशोरी के पैतृक शहर सफ्रैनबोलु में आयोजित एक समारोह में रूमेयसा गेलगी को जिसकी ऊंचाई 213.6 सेंटीमीटर (7 फीट 0.09 इंच) है, दुनिया की सबसे लंबी किशोरी घोषित किया गया.

रूमेयसा ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिये एक बड़ी उपलब्धि है. रिकार्ड होल्डर होना बहुत बड़ी बात है. मैं जानती हूं कि यह सम्मान केवल कुछ लोगों को ही मिलता है और अब मैं उनमें से एक हूं.

रूमेयसा ग्यारहवीं में पढ़ती है और घर पर ही अपने माता-पिता के साथ रहती है. उसके अन्य बड़े भाई-बहन औसत लंबाई के हैं.
   
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि रूमेयसा को एक प्रकार के आनुवंशिक विकार वीवर सिंड्रोम है, जिसके कारण उसकी तीव्र वृद्धि हुई है. उसके असाधारण लंबाई के अलावे उसके हाथ 24.5 सेंटीमीटर का और पैर 30.5 सेंटीमीटर का है.

रूमेयसा ने बताया कि उसे और लंबी होने की उम्मीद नहीं है, इसलिये वह तुर्की किसान सुल्तान कोसेन के 251 सेंटीमीटर (8 फीट 3 इंच) के दुनिया के सबसे लंबे आदमी के रिकार्ड को नही तोड़ पायेगी.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment