अब बिना बिजली के चार्ज होगा आपका मोबाइल

Last Updated 12 Jul 2014 03:25:05 PM IST

रोहतक के तीन इंजीनियरों ने एक ऐसा यंत्र बनाया है जिससे आप अपना मोबाइल कहीं भी किसी भी वक्त बिना बिजली के चार्ज कर सकते हैं.


बिना बिजली चार्ज होगा मोबाइल(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में रोहतक शहर के काठमंडी में रहने वाले राजीव इंदोरिया, अमित सिंधु और सुनील इंदोरिया ने दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद एक ऐसा यंत्र बनाया है जिसके माध्यम से आप अपना मोबाइल बिना बिजली के चार्ज कर सकते हैं. इस यंत्र से न केवल बिजली की बचत होगी, अपितु मोबाइल चार्ज भी जल्द हो जाएगा.
 
सिविल इंजीनियर से डिप्लोमा करने के बाद राजीव इंदोरिया, अमित सिंधु और सुनील इंदोरिया ने इस यंत्र को ऐयर टू पॉवर सेव एनर्जी नाम दिया है. उन्होंने बताया कि इस यंत्र को जल्द ही मार्केट में बड़े स्तर पर उतारना चाहते हैं ताकि हर व्यक्ति कहीं भी किसी भी वक्त बिना बिजली के अपना मोबाइल चार्ज कर सके.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment