दुनिया के सबसे बड़े ट्यूमर का आपरेशन

Last Updated 11 Jul 2014 02:37:49 PM IST

ये अनोखी और भयानक बीमारी वाला इंसान चीन के बीजिंग शहर का रहने वाला 37 साल का यांग जायबिन है.


यांग जायबिन

बीजिंग से मिली जानकारी के अनुसार डेली मेल के अनुसार यह टयूमर यांग के बट पर था जो दिनोंदिन बढ़ रहा था. इसें दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर था.

यह ट्यूमर बढ़ते-बढ़ते इतना ज्यादा बड़ा हो गया था कि उन्हें बेड पर लेटने में भी तकलीफ होती थी.

इसकी वजह से यांग न ठीक से बैठ पाते थे और न ही लेट पाते थे. लेकिन जब यांग की डॉक्टरों जांच की तो पता चला कि उन्हें न्यूरोफ्राइब्रोमेटोसिस नाम की बीमारी है जिसमें पेशेंट को नर्व ट्यूमर हो जाता है और यांग को जो ट्यूमर हुआ था वो इस दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर था.

आखिरकार डॉक्टरों ने 16 घंटे तक के लंबे ऑपरेशन में मश्क्कत करते हुए यांग के शरीर से ट्यूमर को बाहर निकाल दिया. हालांकी यांग का ऑपरेशन सफल रहा लेकिन वो अभी कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment