...ये कब्र से लाशें चुराकर खाता था

Last Updated 15 Apr 2014 12:24:03 PM IST

क्या इंसान का घिनौना चेहरा ये भी हो सकता है. ...वह कब्रिस्तान से लाश लेकर आता था और उन्हें खाता था.


नरभक्षी इंसान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने एक ऐसे ही नरभक्षी को गिरफ्तार किया है, जिस पर इंसान का मांस खाने का आरोप है.

गिरफ्तार आरोपी के भाई पर भी इंसानी मांस खाने का आरोप है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

आरिफ नाम के इस शख्स को एक बच्चे के शव को कब्र से चुराने का आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर एक बच्चे का सिर भी बरामद किया है. आरोप है कि पाकिस्तान भक्कर जिले के आरिफ और फरमान कब्रिस्तान से लाश लेकर आते थे और उन्हें खाते थे. गिरफ्तार होने से पहले इन दोनों ने कथित तौर पर करीब 150 शवों को निकालकर उसका मांस खाया था.

आरिफ के पड़ोसियों ने पुलिस से उनके घर से सड़े हुए मांस की गंध आने की शिकायत की थी.

पाकिस्तान में नरभक्षण से जुड़ा कोई कानून नहीं

पुलिस ने कहा है कि उसे आरिफ के घर से कई बच्चों के सिर मिले हैं. ये दोनों भाई 2011 में भी इसी आरोप में पकड़े जा चुके हैं. कब्रिस्तान से लाई लाश खाने के कारण पहली बार अप्रैल 2011 में गिरफ्तार किया गया था. उस समय इन्हें दो साल की कैद और प्रत्येक पर 50 हजार रूपए जुर्माने की सजा दी गई थी.

दोनों भाइयों को कब्र को नुकसान पहुंचाने के लिए सजा सुनाई गई थी क्योंकि पाकिस्तान में नरभक्षण से जुड़ा कोई कानून नहीं है. इन दोनों भाइयों की सजा मई 2013 में पूरी हुई थी. दोनों भाई शादीशुदा हैं, लेकिन उनकी पत्नियों ने 2011 में नरभक्षण का मामला सामने आने के बाद उन्हें छोड़ दिया था.

पुलिस के मुताबिक, आरिफ ने मानव मांस खाने की बात स्वीकार कर ली है, जबकि उसके भाई फरमान को पकड़ा नहीं जा सका है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment