मम्मी के क्रेडिट कार्ड से खरीद डाली 3500 पाउंड की कचरा लॉरी

Last Updated 05 Mar 2014 03:25:47 PM IST

रद्दी कबाड़ के प्रति दीवानगी रखने वाले एक पांच साल के बच्चे ने ब्रिटेन में अपनी मम्मी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 3500 पाउंड कीमत की बड़ी कचरा लॉरी खरीद डाली.


कैम्ब्रिजशायर निवासी विलियम बैटमैन (फाइल)

कैम्ब्रिजशायर निवासी विलियम बैटमैन ने अपनी मम्मी के कम्प्यूटर से ईबे पर जाकर 3500 पाउंड की लॉरी के लिए बोली लगायी.

जब उसकी मम्मी को पता चला कि वह ऑनलाइन नीलामी में जीत गयी हैं तो वह दंग रह गयीं लेकिन बाद में उन्होंने ईबे को सारी बात बताते हुए इसे रद्द करवाया.

विलियम की मां फ्लुअर ने बताया कि जब मैं ईबे पर अपने एकाउंट में लॉग इन कर चुकी थी तो उसने लॉरी के लिए बोली लगायी.

उन्होंने बताया कि उसकी कबाड़ और कबाड़ ढोने वाली लॉरियों के प्रति दीवानगी है. वह लोगों से पूछता है कि उनका कचरा बीनने वाला कब आता है और क्या वे अपने कचरे को रिसाइकिल करवाएंगे.

डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, विलियम ऑटिज्म से पीड़ित है और वह बड़ा होने पर रिसाइकिल प्लांट मैनेजर बनने के सपने देखता है.

उसके पास टूटी-फूटी खिलौना गाड़ियों, छोटी कारों और पैकिंग के सामान का विशाल भंडार है.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment