कांग्रेस का आरोप, गोवा और मणिपुर में जनादेश का सम्मान नहीं किया गया

Last Updated 14 Mar 2017 07:05:46 PM IST

कांग्रेस ने मंगलवार को गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में मिले जनादेश का सम्मान न करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा.


के.एच. मुनियप्पा (फाइल फोटो)

गोवा और मणिपुर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक सीटें न जीतने के बावजूद भाजपा द्वारा कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका न दिए जाने को लेकर भी कांग्रेस ने लोकसभा में भाजपा को आड़े हाथों लिया.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन शुरू में कांग्रेस को सदन में यह मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद कांग्रेस नेता के.एच. मुनियप्पा ने उस समय इस मुद्दे को उठाया, जब निचले सदन में रेल मंत्रालय के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हुई.
 


मुनियप्पा ने कहा, \'हमें जनादेश का सम्मान करना चाहिए. दुर्भाग्य से आज (मंगलवार) का दिन सदन के लिए एक काला दिन है.\'

भाजपा द्वारा गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने का दावा करने पर मुनियप्पा ने कहा, \'अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा होता कि उन्होंने देश के सबसे बड़े राज्य में विजय हासिल की है और वह इन दो अन्य राज्यों की जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं, तो मैं उनकी सराहना करता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.\'

गौरतलब है कि गोवा और मणिपुर में कांग्रेस को सर्वाधिक सीटें मिली हैं, लेकिन दोनों ही राज्यों के राज्यपालों ने भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment