पंजाब में कांग्रेस और आप की सिर्फ ये 6 महिलाएं ही पहुंचीं विधानसभा

Last Updated 12 Mar 2017 01:24:43 PM IST

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए किस्मत आजमा रहीं 81 महिला उम्मीदवारों में से सिर्फ छह महिलाएं ही चुनाव जीत कर विधानसभा में अपनी सीट पक्की कर पाई.


पंजाब की जंग जीते कैप्टन अमरिंदर

यह संख्या 117 सदस्यों वाली विधानसभा का 5 फीसदी है.

इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तीन-तीन महिलाएं चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. दरअसल वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 93 महिलाओं ने चुनाव में हिस्सा लिया था, जिनमें से 14 महिलाओं को जीत हासिल हुई थी.

इस बार चुनाव जीतने वाली महिलाओं में आप की रपिंदर कौर, प्रोफेसर बलजिंदर कौर और सर्वजीत कौर हैं. वहीं कांग्रेस की अरूणा चौधरी, सत्कार कौर और रजिया सुल्तान हैं.

राज्य में कांग्रेस ने बहुमत हासिल करके पिछले 10 साल से सत्ता में रही शिरोमणि अकाली दल-भाजपा को सरकार से बाहर कर दिया है.

महिला नेताओं में से कांग्रेस की अरूणा चौधरी सबसे ज्यादा वोटों के अंतर (31,917) से जीती हैं. बीएसपी की ट्रांसजेडर उम्मीदवार मुमताज बठिंडा जिले के भुचो मंडी से चुनावी मैदान में थीं. हालांकि वह चुनाव हार गईं.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment