उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत ने चुनाव विश्लेषकों को नकारा

Last Updated 12 Mar 2017 06:37:38 AM IST

विभिन्न एक्जिट पोल में भले ही राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में भाजपा को चुनाव में बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गयी थी लेकिन वे यह बताने में नाकाम रहे कि भगवा दल तिहरा शतक लगाने वाला है.


उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत ने चुनाव विश्लेषकों को नकारा

अधिकतर चुनाव विश्लेषकों ने भाजपा को राज्य में करीब 160 से 210 सीटें मिलने की बात की थी. प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं. लेकिन पार्टी ने 311 सीटों पर कामयाबी हासिल की है जिसने कइयों को चौंका दिया है. इनमें कुछ भाजपा नेता भी शामिल हैं.

पंजाब के एक्जिट पोल भी वास्तविक नतीजे से दूर दिखे. एक्जिट पोल के नतीजों में पंजाब में कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के बीच नजदीकी मुकाबला होने की बात की गयी थी. लेकिन कांग्रेस को 117 सदस्यीय विधानसभा में करीब दो-तिहाई बहुमत मिला है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे एक्जिट पोल में जताए गए अनुमानों के अनुसार ही आए हैं. भाजपा को 70 सदस्यीय विधानसभा में 57 सीटों पर कामयाबी मिली है.

गोवा के वास्तविक नतीजे भी एक्जिट पोल के अनुमानों से दूर रहे. वहां कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर सामने आयी. हालांकि सर्वेक्षणों में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की बात की गयी थीं.

नौ मार्च को प्रसारित एग्जिट पोल में उत्तरप्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा के आसार व्यक्त किए गए थे. टाइम्स नाऊ-वीएमआर चुनाव सर्वेक्षण में उत्तरप्रदेश में भाजपा को 190 से 210 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था वहीं इंडिया टीवी..एमआरसी ने भाजपा को 185 सीटें और एबीपी-लोकनीति सीएसडीएस ने पार्टी को 164 से 176 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गयी थी.

तीनों अनुमान में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को क्रमश: 110 से 130, 120 और 156 से 169 सीट दी गई थीं वहीं मायावती नीत पार्टी बसपा को 57 से 74, 90 और 60 से 72 सीट मिलने का अनुमान जताया गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment