राहुल गांधी की चुप्पी से कांग्रेस बुरी तरह हारी, दिग्विजय ने तोड़ी चुप्पी

Last Updated 31 Aug 2014 11:35:22 AM IST

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुप्पी से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हारी है.


Dig vijay Singh,Rahul Gandhi (file photo)

दिग्विजय सिंह ने माना है कि अहम मुद्दों पर राहुल गांधी की चुप्पी हार की वजह रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार दिग्विजय सिंह ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की वापसी के लिए जरूरी है कि राहुल गांधी अधिक दिखें. देश के लोग जानना चाहते हैं कि राहुल गांधी की सोच क्या है, ब्रैंड राहुल गांधी क्या है.

उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के समय राहुल पार्टी के कुछ सीनियर नेताओं से उनका समर्थन न किए जाने के कारण परेशान थे.

उन्होंने कहा, 'यह बात सही नहीं है, कांग्रेस को एक भी जूनियर या सीनियर नेता ऐसा नहीं है जिसने राहुल का समर्थन नहीं किया. पार्टी में हर किसी को उनकी लीडरशिप स्वीकार है. अगर राहुल को ऐसा लगता है कि कांग्रेस के कुछ नेता उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं तो उन्हें व्हिप तोड़ देना चाहिए.'

दिग्विजय सिंह ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण ये रहा कि 63 साल के नेता ने युवाओं को अपनी ओर खींच लिया जबकि 44 साल के नेता ऐसा नहीं कर पाए. अगर राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करते तो उन्हें उन मुद्दों को उठाने का मंच मिलता जिसे वो देश के लिए अहम समझते हैं. उन्हें मंच जरूर चुनना चाहिए ताकि देश के लोगों को पता चले कि उनकी सोच क्या है. 

एक अंग्रेजी समाचार से बातचीत में कहा दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हम अपनी उपलब्धियों को लोगों तक नहीं पहुंचा पाये और बीजेपी हमारी असफलताओं की जबरदस्त मार्केटिंग कर उसे लोगों तक पहुंचाने में कामयाब रही. हालांकि हमने एनडीए के छह साल के शासन हर फ्रंट पर किए गए काम की अपेक्षा अच्छा काम किया, लेकिन हम लोगों को हमारा समर्थन करने के लिए नहीं मना सके.' 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अधिक से अधिक लोगों के सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा, 'यह मीडिया और ब्रेकिंग न्यूज़ का युग है. आप 24 घंटे सातों दिन ब्रेकिंग न्यूज़ हैं. मीडिया के इस युग में राहुल को अधिक से अधिक दिखना और बोलना चाहिए. नरेंद्र मोदी ने कैसे खुद को राष्ट्रीय स्तर पर खुद को स्थापित किया, उन्होंने चालाकी से मीडिया में खुद को प्रोजेक्ट किया, इसीलिए राहुल को भी ऐसा करना चाहिए.' 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment