जहां 10 फीसदी से ज्यादा अल्पसंख्यक हैं वहीं दंगे होते हैं:आदित्यनाथ

Last Updated 30 Aug 2014 09:01:04 PM IST

भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला करते हुए कहा कि जहां भी उनकी संख्या 10 फीसदी से ज्यादा है वहां दंगे होते हैं.




योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

जबकि जहां उनकी संख्या 35 फीसदी से ज्यादा है वहां गैर मुस्लिमों के लिए जगह नहीं है .

अपने भड़काऊ भाषणों का बचाव करते हुए गोरखपुर के सांसद ने कहा कि अगर हिंदुओं पर हमले होते हैं या उनका जबरन धर्मांतरण होता है तो हिंदू उन्हें ‘‘उसी भाषा में’’ जवाब देंगे . आदित्यनाथ पार्टी के उन तीन नेताओं में शामिल हैं जो उत्तरप्रदेश में आगामी उपचुनावों में भाजपा के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे .

 इंडिया टीवी पर ‘आप की अदालत’ में उन्होंने रजत शर्मा से कहा कि तीन तरह के स्थान हैं जहां दंगे होते हैं .

चैनल की तरफ से जारी विज्ञप्ति में सांसद ने कहा, ‘‘जिन जगहों पर 10 से 20 फीसदी अल्पसंख्यक हैं वहां सांप्रदायिक दंगों की छिटपुट घटनाएं होती हैं . जहां उनकी आबादी 20 से 35 फीसदी है वहां गंभीर सांप्रदायिक दंगे होते हैं और जहां 35 फीसदी से ज्यादा अल्पसंख्यक हैं वहां गैर मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है .’’

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘मैंने कहा है, अगर आप :अल्पसंख्यक: हममें से एक को मारेंगे तो उम्मीद मत कीजिए कि आप सुरक्षित रहेंगे.. अगर दूसरा पक्ष शांति में नहीं रहता है तो हम उन्हें सिखाएंगे कि शांति से कैसे रहें .’’

हाल में दो सीडी सामने आने के बाद भाजपा नेता फिलहाल विवादों में घिरे हुए हैं . सीडी में उन्हें भड़काऊ भाषण देते हुए दिखाया गया है .

अपनी भड़काऊ टिप्पणियों को उचित ठहराते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘मैंने तब जो कहा था वह सशर्त था . अगर दूसरा दानव है, मानव नहीं है तो जवाब देना होगा . अगर मेरे एक हाथ में माला है तो दूसरे हाथ में भाला भी है .’’

उन्होंने आरोप लगाए कि लव जेहाद भारत के खिलाफ एक ‘‘अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र’’ है . आदित्यनाथ ने अपने दावों के समर्थन में अदालत के कुछ फैसलों का भी उदाहरण दिया . इस शब्द का इजाद हिंदू लड़कियों को कथित संगठित धर्म परिवर्तनके खिलाफ हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं ने किया है .



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment