बुजुर्ग नेताओं को बाहर करने पर अमित शाह को कांग्रेस का समर्थन

Last Updated 28 Aug 2014 03:21:37 PM IST

आम तौर पर अमित शाह कांग्रेस के निशाने पर रहते हैं पर बीजेपी संसदीय बोर्ड से वरिष्ठ नेताओं को किनारा करने पर पार्टी ने उनकी सराहना की है.




Janardhan Dwivedi (file photo)

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन किया था.

इसमें अटल, आडवाणी, जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम नहीं थे. इन नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में जगह दी गई है. स्पष्ट तौर पर इस मार्गदर्शक मंडल का काम सलाह देना होगा और इनकी सलाह बाध्यकारी नहीं होगी.

इसी मुद्दे पर जब पत्रकारों ने कांग्रेस के महासचिव और वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी से सवाल किया तो उनका कहना था, मैं खुद निजी जीवन में रिटायरमेंट को स्वीकार करता रहा हूं. जब हर क्षेत्र में रिटायरमेंट का प्रावधान है तो राजनीति में भी होना चाहिए.

जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि एक उम्र सीमा के बाद राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी से नेताओं को हट जाना चाहिए और युवाओं को मौका देना चाहिए.

जब उनसे पूछा गया कि किस उम्र के बाद वे नेता को रिटायर देखना चाहते हैं तो उनका कहना था ये तय करने का हक़ पार्टी को है पर ये उम्र 65 या 70 की हो सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment