बलरामजी दास टंडन ने ली छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ

Last Updated 25 Jul 2014 11:47:34 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बलरामजी दास टंडन ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली.


बलरामजी दास टंडन (फाइल फोटो)

टंडन ने शुक्रवार को रायपुर में राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली. उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यतीन्द्र सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई.

राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने हिंदी में तथा ईश्वर के नाम पर शपथ ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विपक्ष के नेता टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल की पत्नी बृजपाल टंडन, पुत्र संजय टंडन और उनके परिजन भी शामिल हुए.

इस अवसर पर अतिथि के रूप में पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल थे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने किया.

टंडन ने संवाददताओं से बाचतीत के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ साधन संपन्न राज्य है तथा यह देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है.

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि राज्य की तरक्की को उस राह पर ले जाएं जिससे यह देश का सबसे विकसित राज्य बन सके.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment