कांग्रेस ‘सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी’: राजनाथ

Last Updated 21 Apr 2014 07:52:42 PM IST

विभाजनकारी और सांप्रदायिक होने के आरोपों पर जवाबी हमला करते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है.


भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस भारत के विभाजन और भागलपुर दंगों के लिए जिम्मेदार है.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शाहनवाज हुसैन के पक्ष में कहलगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस मुस्लिमों को नरेंद्र मोदी के नाम पर डराने की कोशिश कर रही है और भाजपा को सांप्रदायिक तथा विभाजनकारी बता रही है..लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है जिसने देश का विभाजन कराया.’’

उन्होंने मुस्लिम बहुल भागलपुर लोकसभा सीट में कहा, ‘‘जब गुजरात नहीं बंटा तो देश कैसे बंटेगा.’’

भागलपुर में 24 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जोरदार बचाव करते हुए सिंह ने कहा कि मुस्लिमों की प्रति व्यक्ति आय अन्य राज्यों की तुलना में गुजरात में सर्वाधिक है.

उन्होंने कहा, ‘‘हिंदू और मुसलमान गुजरात में सौहार्द के साथ रहते हैं. मुस्लिम बड़ी तादाद में नरेंद्र मोदी के लिए मतदान करते हैं और इसबार वैसा ही वाराणसी में भी करेंगे.’’

शाहनवाज हुसैन ने भी मुस्लिमों से अपील की कि वे कांग्रेस और अन्य ‘तथाकथित’ धर्मनिरपेक्ष दलों के झांसे में नहीं आएं, जो 2002 के गुजरात दंगों के नाम पर वोट हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.

हुसैन ने कहा, ‘‘कांग्रेस गुजरात दंगों के बारे में बात कर रही है. उसे पहले हमें भागलपुर के सांप्रदायिक दंगों के बारे में बताना चाहिए जिसमें हजारों मुस्लिमों की मौत हुई थी.’’

भाजपा अध्यक्ष ने मौजूदा चुनाव में प्रचार पर भाजपा के 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाने के लिए भी कांग्रेस पर पलटवार किया.

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा के खाते ऑडिट करने के लिए कांग्रेस के लोगों को नहीं रखते हैं, तब उन्हें इसके बारे में जानकारी कैसे मिली.’’

सिंह ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नियंतण्ररखने और पोखरण परमाणु विस्फोट के बाद देश के दर्जे को सुपर पावर के रूप में उठाने की राजग सरकार की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान महंगाई मुख्य रूप से भ्रष्टाचार की वजह से रही. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सीडब्ल्यूजी, 2जी और अब जीजाजी (रॉबर्ट वाड्रा) घोटाले देखे हैं.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment