मोदी के गढ़ में गरजे अखिलेश,कहा-तीसरा मोर्चा बनायेगा सरकार

Last Updated 21 Apr 2014 06:36:03 PM IST

यूपी के पीएम अखिलेश यादव ने दावा किया कि केंद्र में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की नहीं बल्कि तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी.


Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश को विकास के मामले में गुजरात से कही आगे बताते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार में उनके दल समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

गुजरात मॉडल का झूठा

अखिलेश ने मोदी की ओर से प्रचारित विकास के गुजरात मॉडल का झूठा करार देते हुए कहा कि वह इसके लिए गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं. मोदी के गृह राज्य गुजरात की पाटन लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी बाबूभाई रबारी के पक्ष में प्रचार के लिए आये यादव ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि आरएसएस ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है और भाजपा ने इसे स्वीकार कर लिया है.

देश को मोदी की नहीं बल्कि एक धर्मनिरपेक्ष सरकार की जरूरत है. देश को सर्वाधिक 80 लोकसभा सांसद देने वाला उनका राज्य उत्तर प्रदेश हमेशा धर्मनिरपेक्ष लोगों को चुनता रहा है. मैं देश की जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहने की चेतावनी देता हूं. समाजवादी पार्टी सांप्रदायिक ताकतों को रोकेगी और यूपी की अधिकतर सीटों पर जीत हासिल करेगी.

उत्तर प्रदेश में गुजरात से अधिक विकास

यह पूछने पर तीसरे मोर्चे की सरकार का नेतृत्व कौन करेगा. उन्होंने कहा कि इसे विभिन्न दल मिलकर तय करेंगे. गुजरात की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी अमूल की बात करते हैं पर वह तो उत्तर प्रदेश की बाजार की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश ने सपा सरकार के शासन में पिछले दो साल में काफी प्रगति की है. इतना विकास पहले की किसी भी सरकार ने नहीं किया. हम लड़कियों की शिक्षा और शादी में मदद कर रहे हैं, किसानों को मुफ्त पानी मुहैया कराया जा रहा है. हमने छात्रों को निशुल्क 15 लाख लैपटॉप बांटे हैं. गुजरात को इतने ही काम करने में
पांच साल लग जाएंगे.

भाजपा के नेता ‘चालू’, पीआर से बना रहे हैं छवि

मोदी के गुजरात विकास मॉडल की आलोचना करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को ‘चालू’ करार दिया और चुनावी मौसम में अपनी छवि चमकाने के लिए उन पर ‘हथकंडे’ अपनाने का आरोप लगाया.

अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वे अपनी छवि बनाने के लिए पीआर कम्पनियों की मदद ले रहे हैं.’

गुजरात में विकास पर सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा, ‘विकास के मामले में गुजरात उत्तर प्रदेश के सामने कहीं नहीं ठहरता. उत्तर प्रदेश निश्चित रूप से गुजरात से आगे है.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को आरएसएस, विहिप और बजरंग दल का समर्थन हासिल है. कांग्रेस की गलतियों के कारण भाजपा इतना आगे निकल गई है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश के लोग उन्हें (मोदी) प्रधानमंत्री बनने से रोकेंगे और उत्तर प्रदेश में सपा भाजपा को रोकेगी.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment