अमित शाह को चुनाव आयोग से राहत, कर सकेंगे चुनाव प्रचार

Last Updated 18 Apr 2014 08:17:28 AM IST

चुनाव आयोग ने भाजपा नेता अमित शाह के उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर लगी रोक को हटा लिया.


अमित शाह को चुनाव आयोग से राहत, कर सकेंगे प्रचार (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने भाजपा नेता अमित शाह के उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर लगी रोक को हटा लिया.

इससे पहले शाह ने भरोसा दिलाया कि वह लोक शांति और कानून-व्यवस्था को बाधित नहीं करेंगे.

आयोग ने गुरुवार को एक आदेश में कहा कि शाह को जनसभाएं करने, रैलियां निकालने, रोड शो करने और जुलूस निकालने की इजाजत दी गई है.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के निकट सहयोगी शाह के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि वह उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रभारी हैं.

चुनाव आयोग ने ‘बदला लेने वाले’ शाह के विवादास्पद बयान के कारण उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी. उनके साथ सपा के नेता और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई गई थी.

आयोग ने अपने गुरुवार के आदेश में कहा, ‘‘आपने अपने हलफनामे में कहा है कि आप शपथ लेते हैं कि मैं प्रचार के दौरान कोई आपत्तिजनक या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करूंगा और किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करूंगा.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment