राज्यसभा के लिए अन्नाद्रमुक उम्मीदवारों की घोषणा

Last Updated 23 Jan 2014 01:01:58 PM IST

अगले माह होने वाले राज्यसभा के चुनावों के लिये अन्नाद्रमुक ने चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.


Jayalalitha (file photo)

इसके साथ चेन्नई में अन्नाद्रमुक ने माकपा के प्रस्तावित उम्मीदवार को सर्मथन देने का फैसला भी किया है.

अन्नाद्रमुक के एक बयान के अनुसार अन्नाद्रमुक की अध्यक्षा और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एन चिन्नादुरई, एल शशिकला पुष्पा, एस मुथ्थुकरूप्पन और विजिला सत्यानंत के नामों की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी वामपंथी पार्टी के अनुरोध पर माकपा के प्रस्तावित उम्मीदवार को समर्थन करेगी.

2 अप्रैल 2014 को माकपा के राज्यसभा सदस्य पी के रंगाराजन का कार्यकाल समाप्त होने के सिलसिले में माकपा का एक प्रतिनिधिमंड़ल राज्य के पार्टी सचिव जी रामाकृष्णा के नेतृत्व में हाल ही में जयललिता से उनके कोड़ानाड़ स्थित केंम्प आफिस में मिला था और अन्नाद्रमुक से उनके उम्मीदवार के लिए सहयोग की मांग की थी.

माकपा ने अपने उम्मीदवार की घोषण अभी तक नहीं की है.

पिछले वर्ष हुए द्विवार्षिक राज्य सभा चुनावों में अन्नाद्रमुक ने वरिष्ठ माकपा नेता डी राजा की उम्मीदवारी को समर्थन दिया था. डीएमके ने तिरूची एन शिवा की उम्मीदवारी की घोषणा पहले से कर रखी है.

निर्वाचन विभाग घोषणा कर चुका है कि यदि आवश्यक हुआ तो राज्य की राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 7 फरवरी को करायें जायेंगें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment