दिग्विजय सिंह और मौलाना तौकीर रजा ने किया मंच साझा

Last Updated 10 Nov 2013 12:28:04 PM IST

उत्तर प्रदेश में बरेली दंगे के आरोपी मौलाना तौकीर रजा को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गयी है.


कल्कि महोत्सव

पहले अरविंद केजरीवाल के साथ और अब कांग्रेस के दिग्‍गज नेता दिग्विजय सिंह के साथ मुलाकात के बाद से सियासत शुरु हो गयी है.

दो दिन पहले तौकीर के भाजपा से कनेक्शन का खुलासा हुआ तो शनिवार की रात में दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के संभल में काल्‍की महोत्‍सव में मौलाना तौकीर रजा के साथ मंच साझा किया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंच में तौकीर रजा की खूब प्रशंसा की और उन्‍हें एक सच्‍चा नेता बताया.

कल्कि महोत्सव कार्यक्रम धर्मगुरू प्रमोद कृष्णम ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. प्रमोद कृष्णम ने भी कहा कि तौकीर रजा एक अच्छे इंसान हैं देश से सांप्रदायिकता के खात्मा के लिए उनकी जरूरत है. कृष्णम का कहना है कि दंगों में गलत तरीके से उन्हें फंसाया गया था.

उन्होंने कहा कि तौकीर रजा गाय की हत्या के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेंगे. इसी मंच पर एनसीपी नेता और केंद्रीय मंत्री तारिक अऩवर भी मौजूद थे.

कांग्रेस पहले तो तौकीर रजा का विरोध कर रही थी लेकिन दिग्विजय के मंच साझा करने के बाद से बैकफुट पर आती नजर आ रही है. अब कांग्रेस सफाई दे रही है कि तौकीर रजा पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं औऱ उसने केजरीवाल से मुलाकात का

सिर्फ इसलिए विरोध कर रही थी कि दिल्ली की आप पार्टी को वोट बैंक के लिए बरेली के मौलाना से मिलने की क्या जरूरत है.

गौरतलब है कि बरेली में एक नवंबर को अरविंद केजरीवाल के तौकीर रजा से मिलने पर राजनीति काफी गरमा गई थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment