निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर बेटे के लिए आर्थिक मदद मांगने को लेकर साधा निशाना

Last Updated 11 Apr 2024 10:36:06 AM IST

हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार चुनाव प्रचार में जोरशोर से लगे हुए हैं। इस बीच प्रचार के दौरान एक बार फिर उमेश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला किया है।


uttarakhand Lok Sabha election 2024

उमेश कुमार ने हरीश रावत के अपने बेटे के चुनाव प्रचार के लिए जनता से आर्थिक मदद मांगने पर निशाना साधा है। मोती बाजार में रोड शो के दौरान उमेश कुमार ने कहा कि वे भी हरीश रावत को चंदा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इससे पहले हरीश रावत को मुख्यमंत्री काल में हुए घोटालों का हिसाब देना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि हरीश रावत भावानत्मक बातें कर जनता को बरगलाना चाहते हैं ,लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आएगी। रोड शो के दौरान उमेश कुमार का कई व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इस मौके पर उमेश कुमार ने व्यापारियों को अपने चुनाव चिन्ह केतली से चाय पिलाई और कहा कि कॉरिडोर के नाम पर यदि किसी भी व्यापारी की दुकान पर बुलडोजर चला तो उससे पहले बुलडोजर को उनके ऊपर से गुजरना होगा।

 

 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
हरिद्वार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment