केन्द्र सरकार जल्द ही बनाएगी वक्फ विकास निगम
वक्फ बोर्ड की जमीनों को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए केन्द्र सरकार वक्फ विकास निगम का गठन करने जा रही है.
![]() केन्द्रीय मंत्री के. रहमान खान (फाइल) |
अकलियती मामलों के केन्द्रीय मंत्री के. रहमान खान ने कहा कि अतिक्रमण का शिकार बनी वक्फ बोर्ड की जमीनों की शिनाख्त करने और उन्हें छुड़ाने के लिए जल्द ही एक वक्फ विकास निगम का गठन किया जाएगा.
खान ने कहा कि देश भर में वक्फ बोर्ड की करीब चार लाख एकड़ जमीन का अतिक्रमण किया गया है. उनकी शिनाख्त करने के लिए कोई उचित संगठन नहीं है. निगम को उसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
उन्होंने कहा कि इसके बाद निगम अतिक्रमण से छुड़ाई गई जमीनों पर अकलियत के कल्याण के लिए विभिन्न विकास कार्यें को अंजाम देगा. यह सच्चर समिति की सिफारिशों का एक हिस्सा है.
उन्होंने बेहतर प्रशासन के लिए प्रस्तावित संशोधित वक्फ अधिनियम पर कहा कि संसद के शरद सत्र में उसे पेश करने में थोड़ा विलंब था और अब संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा.
Tweet![]() |