उत्तराखंड-पंजाब में चुनाव प्रचार से दूर रहे मोदी

Last Updated 29 Jan 2012 05:30:10 PM IST

भाजपा के मुख्य प्रचारकों में शामिल मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड और पंजाब में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार से खुद को दूर रखा.


इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव 30 जनवरी को होना है और वहां चुनाव प्रचार कल थम गया. हालांकि मोदी ने पंजाब और उत्तराखंड में प्रचार नहीं किया.

उम्मीद लगाई जा रही थी कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां मोदी बढ़-चढ़कर प्रचार करेंगे क्योंकि कुछ लोग मोदी को अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहे हैं.

भाजपा शासित इन दो राज्यों में चुनावी समर से दूर रहने के बाद अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या मोदी उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे क्योंकि मोदी के विरोधी माने जाने वाले और भाजपा के पूर्व महासचिव संजय जोशी प्रदेश के चुनावी अभियान में जोर शोर से लगे हुए हैं.

मोदी पिछली भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल नहीं हुये थे और कयास लगाये गये कि वह अध्यक्ष नितिन गडकरी के जोशी को पार्टी में वापस लेने के फैसले से नाराज थे.

माना जा रहा है कि मोदी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी नाखुश हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी यात्रा गुजरात के बजाय बिहार से शुरू की.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment