कांग्रेसी विधायक संभालेंगे चुनाव प्रबंधन

Last Updated 25 Jan 2012 06:32:48 PM IST

राहुल गांधी ने देशभर के 49 कांग्रेस विधायकों को उत्तरप्रदेश के चुनिंदा विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिये विशेष प्रभार सौंपा है.


राहुल गांधी ने स्वयं इन 49 विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव किया है जहां प्रथम और दूसरे चरण में मतदान होना है.

इन विधानसभा क्षेत्रों में खड़े प्रत्याशी पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि युवक कांग्रेस से जुड़े इन विधायकों से कहा गया है कि उन्हें जो विधानसभा क्षेत्र आवंटित किये गये हैं,वहां वे नामांकन दाखिल करने से लेकर चुनाव होने तक डेरा डाले रहें ताकि हर काम योजना के मुताबिक हो.

युवक कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘ये विधायक पहली बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का सहयोग करेंगे. चूंकि ये विधायक अनुभवी हैं,इसलिए वे चुनावी रणनीति पर सलाह देंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे एवं अभियान का प्रबंधन देखेंगे.’

प्रत्येक विधायक के जिम्मे एक विधानसभा क्षेत्र होगा क्योंकि ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पार्टी जीत के प्रति आस्त नहीं है.उन्होंने कहा, ‘इन सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिये राहुल ने इन विधायकों को चुनावी प्रबंधन के लिये नियुक्त किया है.’

इन विधायकों के काम की निगरानी तीन सांसद कर रहे हैं और सभी से कहा गया है कि वे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह को रिपोर्ट करें.

विधायक एवं सांसद चुनावी अभियान की निगरानी करेंगे और बूथ स्तरीय अधिकारियों से वार्ता करेंगे और जरूरत पड़ने पर ‘उपचारात्मक उपाय’ करेंगे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment